कुशीनगर: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू न करने की राज्य सरकार द्वारा साजिश किए जाने के विपक्ष के आरोप के बीच रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ-साफ कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शीघ्र ही उड़ान शुरू होगी। राज्य सरकार ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर व रन वे व चहारदीवारी बना एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को सौंप दिया है। उनके द्वारा सिविल टर्मिनल बनाया जाना है, इसके बनते ही एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। वे गोरखपुर मंडल के तीन जिलों की समीक्षा बैठक के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कहा कि उड़ान को लेकर कहीं कोई बाधा ही नहीं है। औपचारिकता पूरी करने व निर्माण करने में समय लगता है। केंद्र भी इस हवाईपट्टी को लेकर संजीदा है। उड़ान शुरू करने के लिए रन वे आदि निर्माण कार्य हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा लगभग सारा कार्य पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया भी इस पर तेजी से कार्य कर रहा है। ऐसे में शीघ्र परिणाम धरातल पर देखने को मिलेगा।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शीघ्र शुरू होगी उड़ान