प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने निकाला जुलूस
पडरौना। प्रेरणा एप के विरोध समेत 12 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय से डीएम कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान प्रेरणा एप को वापस लेने समेत 12 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में संघ से जुड़े शिक्षक बृहस्पतिवार की शाम चार बजे बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद प्रेरणा एप के विरोध में नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेरणा एप लागू कर सरकार शिक्षकों की निष्ठा और कार्य पर प्रश्न उठा रही है। इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक विद्यालय पर प्रधानाध्यपक समेत चार अध्यापकों की तैनाती, प्राथमिक के बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने समेत 12 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
इस दौरान राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनिल दूबे, अनूप सिंह, मेहरुद्दीन अली, उमेश कुमार, एमडी सिंह, रामदिनेश सिंह, श्रीकांत यादव, प्रमोद यादव, डीएन यादव, परमेश्वर प्रसाद, मुहियुद्दीन अंसारी, फरहद अली, अमित श्रीवास्तव, अरुणेंद्र राय, विद्यासागर पांडेय, शम्भू यादव, सुरेश रावत, नीरज श्रीवास्तव, जयराम चौरसिया, राधेश्याम, रामनिवास जायसवाल, जमीलुर्रहमान आदि मौजूद रहे।